न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर में दुस्साहस : यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर असरफपुर गांव में बदमाशों ने देररात आवाज देकर दरवाजा खुलवाया, फिर मां के सामने ही नाबालिग बेटी को घर के अंदर से खींचकर जबरन चार पहिया वाहन से उठा ले गए...आस पास के क्षेत्रों में दहसत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि उक्त थाना क्षेत्र से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहाँ बेखौफ अज्ञात बदमाशों पर देररात घर के अंदर से एक नाबालिग को उठा ले जाने के आरोप लगे हैं। बेटी के अपहरण के बाद मां थाने पर जाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया है। उक्त गांव निवासी एक महिला ने शनिवार को थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि शुक्रवार की शाम को बाइक सवार दो लड़के उनके घर के पास चक्कर काट रहे थे। संदेह होने पर महिला ने जब काम पूंछा तो युवकों ने बताया वे अपने काम से कहीं जा रहे हैं। दोनों ने अपना नाम श्यामू राजभर और ओमकार विश्वकर्मा बताया था। दोनों युवक महिला से बातचीत करके वापस चले गए।
इसके कुछ घंटों बाद बीती देर रात अचानक सफेद रंग के चार पहिया वाहन सवार तीन से चार की संख्या में अज्ञात लोग पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिए। महिला ने जब दरवाजा खोला तो आरोप है की सभी आरोपी घर में घुसकर महिला और उसकी सत्रह वर्षीय नाबालिग बेटी को गाली गलौच देते हुए धमकाने लगे। इतना ही नहीं मां के सामने ही नाबालिग बेटी को आरोपियों ने घर के अंदर से खींचकर गाड़ी में डाला और लेकर फरार हो गए। सुबह होने तक मां चीखती चिल्लाती रही लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चल सका।
नाबालिग बेटी के अपहरण के बाद पीड़ित महिला ने थाने पर जाकर शिकायत की। पीड़िता ने बेटी के अपहरण के मामले में श्यामू राजभर और ओमकार विश्वकर्मा पर षड्यंत व रेकी करने का संदेह जताया है।
हालांकि, इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद भी आरोप है कि पुलिस ने कोई केस नहीं दर्ज किया है।
-