न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ लक्ष्मण कुमार चौधरी
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़े अब जारी कर दिए हैं। इस आंकड़े में बताया गया है कि मंगलवार मौनी अमावस्या की रात को मची भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है वहीं 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह घटना तब हुई जब बैरिकेड्स टूट गया और बैरिकेड टूटने की वजह से भगदड़ मच गई। अब प्रशासन इसे ही अहम वजह बता रहा है।
बताते चलें कि डीआईजी ने बताया कि महाकुंभ में कल रात 1 से 2 बजे के बीच यह भगदड़ हुई थी। इस भगदड़ में घायल हुए 90 लोगों को अस्पताल लाया गया। इनमें से 30 लोगों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसमें से अभी तक 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में जान गंवाने वालों में कर्नाटक के चार, गुजरात के एक, असम के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। शेष की पहचान अभी की जानी बाकी है। इस हादसे में कुल 60 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को परिवार वाले यहाँ से लेकर चले गए है। इसके अलावा 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। भगदड़ के बाद राहत और बचाव कार्य करते हुए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था।
जानकारी व मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ के समय संगम पर जो लोग लेटे हुए थे, उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई। आज 29 जनवरी को शासन से सख्त निर्देश थे कि कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं रहेगा, जो भी मुख्य स्नान पर्व हैं उस पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा, मीडिया से डीआईजी ने अपील करते हुए कहा कि भगदड़ से जुड़ी जानकारी साझा कर रहे डीआईजी वैभव कृष्ण ने मीडिया के सवालों के उत्तर नहीं दिए और उन्होंने कहा कि हमें लोगों को उनके घरों तक पहुंचाना है, हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारा सहयोग कीजिए।
◆ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने क्या कुछगिया
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है, जिससे कोई व्यक्ति अगर गायब है तो उसके संबंध में जानकारी की जा सकती है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इस समय स्थिति सामान्य है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पूज्यनीय महामंडलेश्वर, संतों और अखाड़ों से वार्ता कर आग्रह किया गया कि अमृत स्नान थोड़ी देर से किया जाए। सभी संतों ने इस बात को माना और आज अमृत स्नान थोड़ी देर से हुआ। जोकि सकुशल संपन्न हुआ है।
-