REG. No- UP-38-0008143


Sultanpur News : सतीश मौर्य का बिहार लोक सेवा आयोग में हुआ चयन, सतीश मौर्य ने किया जिले का नाम रोशन।

न्यूज़ अब आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
Sultanpur News : यूपी के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेवपुर बरचौली के रहने वाले सतीश मौर्य का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है,जिससे लोगों में ख़ुशी का माहौल है। आपको बता दें कि इनके पिता सूर्यलाल मौर्य किसी काम से कादीपुर गए थे, वापसी में सूरापुर में 7 जून 2018 में एक रोड एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया था पिता का साया न होना जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाना होता है उसके बावजूद भी संघर्ष जारी रहा। इन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई समोधपुर इंटर कॉलेज से की उसके बाद बीएससी का कोर्स इन्होंने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से किया व एमएससी बिहार डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार से किया, तमाम जिम्मेदारियों एवं समस्याओं को झेलते हुए सफलता प्राप्त हुई और इनका बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हो गए, चयन की खबर मिलते ही परिवार एवं स्वजनों में बड़ी खुशी का माहौल है। सतीश मौर्य के चाचा सन्तलाल मौर्य सूरापुर से घर पहुँचने के पहले उन्हें बिजेथुआ महावीर हनुमानजी का दर्शन कराते हुए घर लेकर पहुंचते है वहाँ उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ किया जाता है। इस मौके पर संतलाल मौर्य, बसंत लाल मौर्य ,बृजलाल मौर्य, आशीष मौर्य ,हरिओम, गुड्डू मौर्य, राहुल मौर्य, आशीष मौर्य, विपिन मौर्य, संदीप मौर्य चिल्हीरामपुर, दिपक मौर्य वही गांव के ही लोग भी बधाई देने के लिए मौजूद रहे। गांव के कुछ वरिष्ठ समाजसेवी जिसमें संजय सिंह समोधपुर, फतेह बहादुर सिंह, राम कुमार सिंह, नन्दलाल सिंह, गंगा मिश्रा,जनार्दन मौर्य,अरूण कुमार सिंह, लल्लन सिंह,राजेश सिंह, गालू सिंह, जगदम्बा मिश्रा, मुन्ना सिंह, एडवोकेट बीरबल सिंह, परमानंद मिश्रा,रोहित सिंह, लल्लन वैश्य, कृष्णप्रताप सिंह, रामजीत मौर्य, इन्द्रजीत मौर्य, सुखराम मौर्य, मनोज मौर्य,अनूप बरनवाल,पंचम मौर्य सुरेश कुमार कनौजिया, राम मिलन मौर्य, दयाराम मौर्य, लवकुश मौर्य, सतीश मिश्रा,राम भवन मौर्य,रवि मौर्य, सुरेश मौर्य उर्फ गब्बर, डब्बू सिंह,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे एवं बधाई दिए।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status