न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहगंज रेलवे स्टेशन एवं दादर पुल के सामने विख्यात डॉक्टर ज्ञानचंद्र चित्रवंशी एवं उनके डॉक्टर बेटों के द्वारा संचालित श्री वेदांता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का दो वर्ष पूर्ण हो जाने पर हॉस्पिटल में फ्री जांच कैंप का आयोजन किया गया है।
इस कैंप का आयोजन 17 फरवरी 2025 यानी कि कल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 तक साथ ही ओपीडी भी निःशुल्क होगी। इस हेल्थ चेकअप कैम्प में शुगर, हार्ट की जांच, लीवर, गुर्दे, गठिया, एनीमिया, फेफड़ों की जांच एवं पीएफटी जैसे तमाम छोटी बड़ी महंगी जांच फ्री में की जाएगी। हॉस्पिटल में आपके अपने विख्यात डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी (एमबीबीएस) एमडी मेडिसिन, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हिमांशु चित्रवंशी (एमबीबीएस) एमडी मेडिसिन एवं डॉक्टर सुधांशु चित्रवंशी एमबीबीएसडी ऑर्थो (हड्डियों के डॉक्टर) मौजूद रहकर आप सभी की समस्याओं को सुनेंगे जांच कर अच्छी परामर्श देकर आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाएंगे।
● महत्वपूर्ण सूचना - अब आपके अपने स्थानीय शहर शाहगंज में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हॉस्पिटल में नाम शामिल किया गया है, प्रदेश भर के लगभग 6 करोड लोगों के लिए ₹500000 तक का इलाज पूरी तरह निशुल्क है। अब आपका अपना अस्पताल श्री वेदांता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर भी इस नाम की लिस्ट में शामिल किया गया है। अब आप प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जिसे अब हम लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड के नाम से जानते हैं। आप अपना कार्ड आधार, आयुष्मान कार्ड, एवं राशन कार्ड लेकर आए और छोटी व बड़ी से बड़ी बीमारियों का ईलाज फ्री में कराएं।
-