न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश-प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कलापुर गांव में जेसी माडर्न चिल्ड्रेन स्कूल कलापुर जौनपुर में जे. सी. मानव कल्याण सेवा न्यास द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि MLC बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू),विशिष्ट अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर रही, कार्यक्रम की शुरुआत महान सम्राट अशोक मौर्य और माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई, उक्त अथितियों को पुष्पगुच्छ एवं श्रीराम जी की प्रतिमा देकर स्वागत, सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को साड़ी, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतना अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शन होना अध्यापकों एवं गुरुजनों का सहयोग ही हो सकता है। यही बच्चे आगे चलकर अधिकारी, डॉक्टर, वकील, नेता होंगें बच्चे देश के भविष्य है।
आगामी बोर्ड परीक्षा पर उन्होंने कहा कि परीक्षा नजदीक आ रहा है जरूरत है कि आप सभी लोग मन लगाकर पढाई लिखाई करें जिससे अच्छे अंक प्राप्त हो किन्ही कारणों से यदि अंक कम आते हैं या असफल होते है तो गलत कदम कभी न उठाएं आप सभी अपने परिवार की उम्मीद है, आगे मेहनत करें और सफलता हासिल करें।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरम मौर्य ने बच्चों एवं बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुति पर खुशी जाहिर किया, प्रबंधन डॉक्टर बइन्द्रसेन मौर्य ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।
-