क्रेडिट न्यूज़- ऑपइंडिया
अब यह मामला सिर्फ पैसे तक ही सीमित नहीं था। उसने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए पीड़िता से कई बार रेप भी किया और रेप का भी वीडियो बनाया। पीड़िता का कहना है कि रेप के दौरान आरोपित फैजल ने उसके मुँह में कपड़ा ठूँस देता था, ताकि उसकी चीख किसी को सुनाई ना दे। इस दौरान वह लड़की को तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। एक बार तो फैजल ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपनी दाँतों से काट डाला, इस दौरान वह उसकी बात मानाने के लिए लड़की को कई तरह से धमकाता भी था। एक दिन फैजल ने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग पीड़िता को पिस्तौल के साथ अपनी फोटो भेजी और धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह पीड़िता और उसके परिवार को जान से मार डालेगा।
इस तरह फैजल लड़की को डरा-धमकाकर लगभग डेढ़ साल तक अपने दबाव में रखा और रेप करता रहा, जब लड़की से रेप करके आरोपित का मन भर गया और पैसे मिलने भी बंद हो गए तो उसने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दी, अब क्या था, फिर वही शुरू अरबाज पीड़िता को फोन करके परेशान करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, वह पीड़िता को धमकाता था कि उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए नहीं तो वह आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा, पीड़ित लड़की के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया कि एक दिन उसकी बेटी कहीं जा रही थी तो रास्ते में अरबाज मिला और उसने उसकी बेटी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और एक कैफे में ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया, यह मामला ऐसे ही चलता रहा, इसके बाद अरबाज ने इन आपत्तिजनक वीडियो को अपने दो अन्य दोस्तों को भेज दिया। उसके बाद ये दोनों दोस्त भी नाबालिग पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे, एक दिन अरबाज के दोनों दोस्तों ने उसे जबरन कार में बैठाया और बनास नदी हाईवे पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया, इस उत्पीड़न से तंग आकर लड़की ने सबका नंबर ब्लॉक कर दिया।
इसका मुख्य आरोपित फैजल ने पीड़िता को फिर से धमकाना शुरू कर दिया और एक दिन अपने मोपेड पर बैठाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और वहाँ दो अन्य दोस्तों के साथ उसका गैंगरेप किया ये दोनों भी उसकी तरह ही नाबालिग थे, कुछ दिन के बाद आरोपितों ने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया। 13 फरवरी 2025 को पीड़िता के भाई को यह वीडियो मिला तो इस मामले का खुलासा हुआ।
भाई ने आरोपित से अश्लील वीडियो हटाने की विनती की, लेकिन वह नहीं माने इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करा लिया है, इस तरह लगभग डेढ़ साल में अरबाज सहित कम-से-कम 6 नाबालिगों ने पीड़िता से हजारों रुपए ठगे और ब्लैकमेल करके बार-बार रेप और गैंगरेप किया। इससे पीड़िता सदमे में आ गई है, लेकिन लोक-लाज के भय से उसने यह किसी को नहीं बताई। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच के बाद ही तय होगा कि गिरफ्तारी करनी है या नहीं।
-