REG. No- UP-38-0008143


Rajsthan News : दलित बच्ची की चीख-पुकार किसी को सुनाई न पड़े, इसके लिए मुँह में कपड़ा ठूँस कर फैजल करता था रेप, दाँतों से काटता था उसका प्राइवेट पार्ट, बच्ची को दोस्तों के सामने भी परोसा, पीड़िता ने डेढ़ साल भोगी दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
क्रेडिट न्यूज़- ऑपइंडिया
राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली दलित नाबालिग लड़की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है, करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए वह नाबालिग मुस्लिम आरोपित फैजल अकरम (बदला हुआ नाम) के बच्ची संपर्क में आई. फैजल ने नाबालिग के इंस्टाग्राम पर मैसेज करके उसकी वीडियो की तारीफ करने लगा, वीडियो की तारीफ पर 14 साल की नाबालिग लड़की ने थैंक यू कहकर उसका जवाब दिया. अब फैजल मैसेज करके उसे अपने झाँसे में लेने लगा, धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी।
इसी दौरान फैजल ने नाबालिग लड़की से उसका मोबाइल नंबर माँगा और दोनों में बातचीत होते-होते दोस्ती हो गई. कुछ समय बीतने के बाद वह लड़की से मिलने का दबाव बनाने लगा, वह लड़की के घर के आस-पास उससे मिलने के लिए आने लगा और इस दौरान वह लड़की से बेहद सभ्य तरीके से पेश आता था, इसी बीच उसने लड़की को प्यार के झांसे में रख कर उसका एक आपत्तिजनक वीडियो मांगा, जब लड़की ने मना किया तो वह तमाम तरह के झाँसे कसमें दिए। उसकी बातों में आकर नाबालिग लड़की ने अपनी कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे फैजल के मोबाइल और स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया. लड़की का आपत्तिजनक वीडियो हाथ लगते ही फैजल का व्यवहार पहले से बदल गया, अब वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। वह नाबालिग को धमकाता कि अगर वह उसे रुपए नहीं देगी तो उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. ब्लैकमेल से सदमे में आई नाबालिग लड़की ने उसे चार हजार रुपए भी दिए, इसके बाद भी फैजल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा लगातार वह पैसे के लिए नाबालिग दलित लड़की को बार-बार प्रताड़ित करता रहा, लोक-लाज के डर से लड़की परिजनों से किसी बहाने से पैसे माँगती और आरोपित को दे देती थी।

अब यह मामला सिर्फ पैसे तक ही सीमित नहीं था। उसने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए पीड़िता से कई बार रेप भी किया और रेप का भी वीडियो बनाया। पीड़िता का कहना है कि रेप के दौरान आरोपित फैजल ने उसके मुँह में कपड़ा ठूँस देता था, ताकि उसकी चीख किसी को सुनाई ना दे। इस दौरान वह लड़की को तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। एक बार तो फैजल ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपनी दाँतों से काट डाला, इस दौरान वह उसकी बात मानाने के लिए लड़की को कई तरह से धमकाता भी था। एक दिन फैजल ने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग पीड़िता को पिस्तौल के साथ अपनी फोटो भेजी और धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह पीड़िता और उसके परिवार को जान से मार डालेगा।

इस तरह फैजल लड़की को डरा-धमकाकर लगभग डेढ़ साल तक अपने दबाव में रखा और रेप करता रहा, जब लड़की से रेप करके आरोपित का मन भर गया और पैसे मिलने भी बंद हो गए तो उसने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दी, अब क्या था, फिर वही शुरू अरबाज पीड़िता को फोन करके परेशान करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, वह पीड़िता को धमकाता था कि उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए नहीं तो वह आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा, पीड़ित लड़की के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया कि एक दिन उसकी बेटी कहीं जा रही थी तो रास्ते में अरबाज मिला और उसने उसकी बेटी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और एक कैफे में ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया, यह मामला ऐसे ही चलता रहा, इसके बाद अरबाज ने इन आपत्तिजनक वीडियो को अपने दो अन्य दोस्तों को भेज दिया। उसके बाद ये दोनों दोस्त भी नाबालिग पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे, एक दिन अरबाज के दोनों दोस्तों ने उसे जबरन कार में बैठाया और बनास नदी हाईवे पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया, इस उत्पीड़न से तंग आकर लड़की ने सबका नंबर ब्लॉक कर दिया।

इसका मुख्य आरोपित फैजल ने पीड़िता को फिर से धमकाना शुरू कर दिया और एक दिन अपने मोपेड पर बैठाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और वहाँ दो अन्य दोस्तों के साथ उसका गैंगरेप किया ये दोनों भी उसकी तरह ही नाबालिग थे, कुछ दिन के बाद आरोपितों ने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया। 13 फरवरी 2025 को पीड़िता के भाई को यह वीडियो मिला तो इस मामले का खुलासा हुआ।

भाई ने आरोपित से अश्लील वीडियो हटाने की विनती की, लेकिन वह नहीं माने इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करा लिया है, इस तरह लगभग डेढ़ साल में अरबाज सहित कम-से-कम 6 नाबालिगों ने पीड़िता से हजारों रुपए ठगे और ब्लैकमेल करके बार-बार रेप और गैंगरेप किया। इससे पीड़िता सदमे में आ गई है, लेकिन लोक-लाज के भय से उसने यह किसी को नहीं बताई। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच के बाद ही तय होगा कि गिरफ्तारी करनी है या नहीं।



-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status