न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
खुटहन के एक निजी शिक्षण संस्थान में सदस्यता जोड़ों अभियान (राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संदीप मौर्य ने किया, बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव चंद्र प्रकाश मौर्य ने संगठन की स्थापना के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की स्थापना 16 जून 2017 को रजिस्टर्ड हुआ, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीश भट्टाचार्य और राष्ट्रीय महासचिव मनोज मिश्रा हैं। बताया कि वर्तमान में संगठन के साथ तीस हजार अभिकर्ता जुड़ चुके हैं।
● संगठन के नाम है करोड़ों रुपये की FD -
बताया कि संगठन के नाम से 1 करोड़ 34 लाख की एफडी की गई है। इसके साथ ही, हम अपने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले अभिकर्ताओं को 25,000 रुपए का बीमा प्रदान करते हैं। यह राशि भविष्य में धीरे-धीरे 5 लाख तक बढ़ाई जाएगी, जो संगठन की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा है। इस बैठक में अभिकर्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर हम अभिकर्ता संगठित रहते, तो भारत सरकार की इन योजनाओं में एजेंट को किनारे न लगाती जैसे पीपीएफ, सीनियर सिटीजन योजनाएं आदि, जो S.A.S. एजेंसी से हटा दी गईं और महिला सम्मान बचत पत्र तथा सुकन्या समृध्दि में महिला प्रधान अभिकर्ता को वंचित कर दिया गया। आने वाले समय में ऐसे ही अन्य योजनाओं से भी अभिकर्ताओं को वंचित रखा जा सकता है।
इसी क्रम में, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू ने अभिकर्ताओं की पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि पहले S.A.S.एजेंसी पर ढाई प्रतिशत कमीशन मिलता था और महिला अभिकर्ताओं को 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था। लेकिन आज के महंगाई के दौर में, वे केवल 50 पैसे में काम करने पर मजबूर हैं। अगर हम संगठित होते, तो यह स्थिति नहीं होती। संगठन 2011 से अभिकर्ताओं के हित में कार्य कर रहा है, लेकिन 2017 के बाद लोगों में जागरूकता आई मजबूत संगठन बनाने का प्रयास जारी है।
● जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार को चेताया,प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जवाब-
संगठन के द्वारा 02 अक्टूबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार को चेताया L.I.U. की रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार को जानकारी हुई की लगभग दस हजार अभिकर्ता यह प्रदर्शन कर रहे थे, तथा 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी का पत्र आया, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या के लिए वित्त मंत्री को अवगत कराया गया है कि जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में, जिला संगठन सचिव सन्तोष कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी डाक अभिकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर राजनाथ यादव, भगत सिंह, अनिल विश्वकर्मा, सन्तलाल, शशिकांत सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, राधना श्रीवास्तव, गीता सिंह एवं जुगीशा देवी आदि डाक अभिकर्ता मौजूद रहे।
-