न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आता है, आरोपियों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है, जब पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने जबरन समझौता करा दिया, पीड़िता का आरोप है कि गैंगरेप का केस दर्ज करने के 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस उसका मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान नहीं करा सकी है। वहीं महिला का आरोप है कि मेडिकल के नाम पर महिला सिपाही द्वारा पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाकर दौड़ाया जा रहा है और इस मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत भी की है। वहीं, जिले के कोतवाली शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मेडिकल पूरा हो गया है, अब 164 का बयान कराया जायेगा।
● पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप-
पीड़िता का आरोप है कि सर्राफा व्यापारी प्रदीप सोनी ने उसके साथ दो लोगों के सामने शादी की, जिसके बाद उसका मकान और जमीन आरोपी ने अपने और अपने भाई के नाम रजिस्ट्री करा ली. जिसके बाद उसने इसी साल दूसरी शादी कर ली, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने चार लोगों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से भी जलाया इतना ही नही आरोप है कि पीड़िता और उसके बच्चों को घर से बाहर करके घर में ताला लगा दिया और किसी से बताने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी।
● 1.5 लाख रुपये देकर करवाया सुलहनामा,थाने में हुआ फोटोशूट-
पीड़िता ने बताया कि जब उसने कोतवाली पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों से डेढ़ लाख रुपये दिलवाकर जबरन स्टांप पेपर पर सुलहनामा लिखवा दिया, इतना ही नहीं पुलिस ने बकायदा कोतवाली परिसर में फोटोशूट भी कराया। बता दें कि एसपी से शिकायत करने के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा, पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों, प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
● फर्जी मेडिकल जांच रिपोर्ट कराई जा रही थी तैयार-
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मेडिकल मुआयना के नाम पर उसे कई दिनों से जिला अस्पताल में भटका रही है, हॉस्पिटल में जाकर चक्कर रही है। बता दें कि उसे मेडिकल के लिए शाहगंज कोतवाली पुलिस ने वंदना नाम की महिला कांस्टेबल के साथ जिला महिला अस्पताल भेजा गया था, जहां पर महिला चिकित्सक मेडिकल करने के बजाय पीड़ित को ही उल्टा सीधा बोलते हुए नजर आई, उसके खिलाफ ही उल्टा एफआईआर दर्ज कराने की कथित तौर पर बात कही गई।
आरोप है कि चिकित्सक ने पीड़िता से जब उसकी उम्र पूछी तो उसने 30 वर्ष बताई, पीड़िता का आरोप है कि मेडिकल रिपोर्ट पर 27 वर्ष उसकी गलत उम्र लिखकर फर्जी मेडिकल बनवाया जा रहा था, जिसे देख सीएमओ ने डॉक्टर और महिला कांस्टेबल को कड़ी फटकार लगाई।
● पुलिस ने कराया मेडिकल,लगा आरोप-
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों द्वारा एक अन्य आभूषण व्यवसाई को भेजकर उसे 10 लाख रुपये लेकर सुलह करने का दबाव बनाया गया, पीड़िता का कहना है कि सुलह नहीं करेगी, उसे न्याय चाहिए, इस संबंध में शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल पूरा नहीं हो पाया था, इसलिए 164 का बयान नहीं हो सका, अब मेडिकल हो गया है। पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान कराया जायेगा।
● मामला दर्ज होने के बाद भी नही हुई गिरफ्तारी -
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई गई।
-