न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर ग्राम सभा के नसीब सराय गांव में सड़क के किनारे बैठे 50 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा को ट्राली समेत ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महेन्द विश्वकर्मा अपने घर के सामने बैठे थे कि घर के सामने खुटहन वाया जौनपुर सड़क पर दो ट्रैक्टर आपस में ओवरटेक कर रहे थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर के सामने बैठे महेंद्र विश्वकर्मा को रौदता हुआ घर में घुस गया अंदर लगे आम के पेड़ से जा टकराई, बता दे की ट्रैक्टर ड्राइवर को भी हल्की फुल्की चोटें आई है जिससे वो भी घायल हो गया है। वही ट्रैक्टर की चपेट में आने से महेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उसका इलाज चल रहा है।
-