REG. No- UP-38-0008143


Auraiya news : बजरंग सेवा समिति द्वारा श्री महंतो का सम्मान समारोह पहली बार श्रीमहंतो का स्वागत सम्मान, चर्चा का रहा विषय।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @दीपक अवस्थी अजीतमल औरैया
अजीतमल औरैया : अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सूर्य नगर अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति के सदस्य हरिओम दीक्षित उर्फ बबलू पेप्सी वाले के द्वारा श्री महंतो का शॉल उढ़ाकर एवं भेट देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले श्री महंतो में श्री महंत देव नारायण दास जी महाराज गौरियापुर कानपुर देहात, श्री महंत राम प्रिय दास जी महाराज गोपाल गढ़ कुड़रा मंदिर, श्री महंत रामबरन दास जी महाराज वेदी मंदिर, श्री महंत भगवान दास जी महाराज श्री मुरली धर मंदिर गढ़ाकास्दा, श्री महंत भोला दास जी महाराज हटिया पुरावली, श्री महंत प्रेम दास जी महाराज बीच गली मंदिर अजीतमल, श्री महंत राम गोपाल दास जी महाराज श्री काली माता मंदिर अजीतमल को सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात अपने पिता साकेत वासी श्री सतीन्द्र नाथ दीक्षित सेगनपुर वाले की चतुर्थ पुण्यस्मृति में अपनी पूज्या माता श्री मती राजेश्वरी देवी की सदप्रेरणा से सम्मानित किया।

श्री राम जानकी संस्कृत महाविद्यालय गौरैयापुर कानपुर देहात से आए हुए वैदिक ब्राह्मणों एवं छात्रों ने सस्वर स्वस्ति वाचन का गायन किया। जी हां बजरंग सेवा समिति के सभी सदस्यो एवं अन्य उपस्थित सैकड़ो लोगों ने साकेत वासी दीक्षित जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महंत भगवान दास शास्त्री ने किया।

कार्यक्रम के मौके पर जी हां बजरंग सेवा समिति के सभी सदस्य एवं सर्वेश दुबे, डॉक्टर उपेन्द्र त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य जनता महाविद्यालय, हरिशंकर दीक्षित, सौरभ शुक्ला, अतुल चौहान, गुरुदेव चौहान, अनमोल दीक्षित, आनंद दीक्षित, बंटू अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।




-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status