REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : शराब पिलाई, फिर की भाजपा नेता के भाई अनुराग पंडित की हत्या, मर्डर मिस्ट्री की सामने आई ये वजह।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी बीजेपी नेता अनुपम पंडित के भाई अनुराग पंडित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड के पीछे शक और बदले की भावना बड़ी वजह बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी पंकज सिंह ने कुछ दिन पूर्व हुई अपनी अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए अनुराग पंडित की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी पंकज सिंह और उसके भतीजे विनीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
उक्त सरपतहां गांव के रहने वाले बीजेपी नेता अनुपम पंडित के छोटे भाई अनुराग पंडित (32) का बुधवार को घर के सामने स्थित 100 मीटर दूर खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था, अनुपम की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक अनुराग के सिर के पिछले हिस्से में चोट पाई गई थी, पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए जी जान से लग गई थी।

● पकंज सिंह की हुई थी पिटाई यही बानी हत्या मुख्य कारण-
अनुराग पंडित की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि बगल के गांव स्थित फतेहगढ़ का रहने वाला पंकज सिंह निकला है, पुलिस के अनुसार, बीते 17 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने पंकज की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसने उसी गांव के दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लेकिन पंकज को यह शक था कि उसकी पिटाई कराने के पीछे अनुराग पंडित का ही हाथ है, फिर क्या बदला लेने के लिए पंकज सिंह ने अपने भतीजे विनीत सिंह के साथ मिलकर जो प्लान बनाया वह बेहद चौंकाने वाला निकला।
● हत्या की बनाई योजना सजा दी फील्डिंग-
अपनी पिटाई का बदला लेने और अनुराग पंडित को ठिकाने लगाने की पूरी योजना बना ली, इसके लिए उसने अनुराग के दोस्त परमेश यादव को मोहरा बनाया, पंकज सिंह ने परमेश यादव और मनोज बिंद से नजदीकियां बढ़ा दी, इस काम को अंजाम देने के लिए पंकज सिंह ने शिवम यादव और विनीत सिंह को भी शामिल किया फिर अनुराग को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली, परमेश बुधवार की शाम चार बजे अनुराग के घर जाकर उसे रोजाना की भांति अपने साथ बाजार जाने के लिए ले गया।
● अनुराग नहीं लौटा घर परिवार को हुई बेचैनी-
रोज की भांति जब समय बीतने के बाद भी अनुराग घर नहीं पहुंचा तो रात 8 बजकर 56 मिनट पर अनुराग की पत्नी ने अनुराग को फोन करके पूछा कि कहां हो घर कब तक आओगे, तो अनुराग बोला आ रहे हैं गांव में ही है, लेकिन अनुराग को नहीं पता था कि वह अब घर लौट नहीं पाएगा, उसकी हत्या हो जाएगी, अनुराग जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने लगे, हालांकि इस दौरान उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
● शराब में मिलाई थी दवा कमजोर होने पर हुई हत्या-
पुलिस हिरासत में आये आरोपियों ने बताया कि अनुराग की हत्या के लिए खुटहन से अंग्रेजी शराब की दो बोतलें ली गई थी, जिसमें पंकज ने एक नशीली दवा मिलाकर अनुराग को पिलाने के लिए दिया था, फिर मुकेश बिंद, शिवम यादव और परमेश यादव ने, यानी कि तीनों आरोपियों ने अनुराग को दवा मिलाकर शराब पिला दी। जब वह नशे में अचेत अवस्था में हो गया तो दूर खड़े पंकज सिंह और विनीत सिंह को बुलाया जिसके बाद
● मौत की करी पुष्टि उसके बाद अर्धनग्न कर छोड़ा शव-
चारों आरोपियों ने अनुराग को मजबूती से पकड़ा फिर पंकज सिंह ने अनुराग के सिर पर पीछे से डंडे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। आरोपी अनुराग पंडित की हत्या करने के बाद कुछ देर तक इत्मीनान से वहां खड़े रहे, चारों आरोपियों ने इस बात की पुष्टि कर ली कि अनुराग मर चुका है या नही इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए चारों आरोपी अनुराग के कपड़े निकालकर उसे अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर चले गए जिससे लोगों को ये लगे कि आशनाई में अनुराग की हत्या हुई है।
● भाई अनुपम शर्मा (पंडित) ने दर्ज कराई थी हत्या का मुकदमा-
सुबह जब खेत में काम करने जा रहे दो ग्रामीणों ने अनुराग का शव देखा तो परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद कोहराम मच गया था, घटना के बाद अनुपम पंडित ने अपने छोटे भाई अनुराग पंडित को घर से ले जाने वाले उसके परिचित परमेश यादव और पंकज सिंह के खिलाफ अनुराग की हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, पुलिस ने परमेश को जब हिरासत में लेकर उसका फोन चेक किया तो हत्या के बाद परमेश के द्वारा पंकज को कॉल की गई थी, उसके बाद एक के बाद एक कड़ियां खुलकर सामने आने लगी जिसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
● तीन आरोपी को भेजा जेल अन्य फरार-
एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की मदद से सरपतहां पुलिस ने धीरे – धीरे इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंच मामले की तह तक गई, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुराग पंडित हत्याकांड में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुकेश बिंद, परमेश यादव और शिवम यादव को हत्या में इस्तेमाल किए लड़की का डंडा, दो शराब की खाली बोतल और नशीली दवा के रैपर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
● पिटाई के शक में की गई हत्या क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी-
जबकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड व मुख्य अभियुक्त पंकज सिंह और विनीत सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, इस मामले में शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी पंकज सिंह ने अनुराग पंडित की हत्या की है. पंकज को शक था कि उसकी पिटाई के पीछे अनुराग का हाथ है.
● मुख्य आरोपी फरार पुलिस कर रही तलास-
इसलिए उसने अनुराग के दोस्तों मुकेश बिंद, शिवम यादव,परमेश यादव के अलावा विनीत सिंह के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या की थी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने और घटना को दूसरा रूप देने के लिए अनुराग को अर्धनग्न कर दिया था. हालांकि, सर्विलांस एसओजी टीम की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुख्य आरोपी पंकज सिंह और विनीत सिंह फरार है. उनकी गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
● पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार-
छोटे भाई की हत्या के बाद बीजेपी नेता अनुपम पंडित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल, अनुराग की हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.





-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status